WPL Points Table 2025: महिला आईपीएल की अपडेटेड अंक तालिका

WPL Points Table 2025: यहाँ महिला IPL या वूमेंस प्रीमियर लीग की अंक तालिका दी गई है जहाँ से आप अभी टीमों की अपडेटेड स्टैंडिंग चेक कर सकते है, और जान सकते है कि कौन सी टीम कितने नंबर पर है।

वूमेन आईपीएल प्वाइंट्स टेबल 2025: Women’s Premier League Team Standings

वूमेन प्रीमियर लीग या WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से हो गयी है, जिसमें सभी टीमें अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। आपको बता दें कि महिला आईपीएल पॉइंट टेबल की टॉप तीन टीमें प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करती है। ऐसे में सभी टीमों की स्टैंडिंग (Position) पर नजर बनाए रखना बेहद जरूरी है।

वूमेन आईपीएल 2025 की यह अंक तालिका हर रात मैच खत्म होने के साथ ही अपडेट की जाती है, यहां से आप सभी टीमों की ताजा स्टैंडिंग चेक कर सकते हैं। अभी देखें: डब्लूपीएल की अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल

Women's IPL 2025 Points Table
Women IPL 2025 Points Table

 

महिला आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (WPL Points Table)

वूमेन आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक खेले गए 2 मैचों में से दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

डब्लूपीएल सीजन 3 प्वाइंट्स टेबल
रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेपॉइंटनेट रनरेट
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2204+1.440
2मुंबई इंडियन्स2112+0.783
3गुजरात जायंट्स3122-0.525
4दिल्ली कैपिटल्स2112-0.882
5यूपी वारियर्स1010-0.850

 

वूमेंस प्रीमियर लीग की अंक तालिका का महत्व?

विमेंस आईपीएल (WPL) 2025 के सभी लीग मैच सम्पन्न हो जाने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप 3 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। जहाँ पहले नंबर की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में अपनी जगह बनायेंगी।
जिसके बाद एलिमिनेटर में शामिल टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी, जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबला के लिए क्वालीफाई करेगी और हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी

 

 

वूमेंस प्रीमियर लीग में पॉइंट्स कैसे मिलते है?

WPL में लीग स्टेज पर हर मैच जीतने के टीम को 2 अंक मिलते है, तो वही हारने वाली टीम को कोई भी पॉइंट नही मिलता है। मैच के बेनतीजा रहने या अचानक समाप्त होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है।

इसके अलावा यदि कोई मैच टाई हो जाता है तो विजेता सुपर ओवर के जरिए निर्धारित किया जाता है और जीतने वाली टीम को 2 अंक मिल जाते है।

दो समान अंकों वाली टीमों की पॉइंट्स टेबल में स्टैंडिंग Net Run Rate (NRR) के जरिये निर्धारित होती है। जिस टीम का नेट रन रेट ज्यादा होता है, वह टीम अंकतालिका में समान अंक वाली दूसरी टीम से ऊपर होती है।

 

WPL 2024 Points Table

WPL Season 2 Points Table
रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेपॉइंट्सनेट रनरेट
1दिल्ली कैपिटल्स86212+1.198
2मुंबई इंडियन्स85310+0.024
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8448+0.306
4यूपी वारियर्स8356-0.371
5गुजरात जायंट्स8264-1.158

 

WPL Season 1 Points Table 2023

21 मार्च 2023 तक सभी लीग मुकाबले समाप्त होने के बाद नेट रनरेट अधिक होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ वूमेन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में पहले नंबर पर है, तो वहीं मुंबई इंडियंस भी 12 पॉइंट्स के साथ दुसरे स्थान पर है। आइए सभी टीमों की Standings पर एक नजर डालते है:

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) स्टैंडिंग
रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेपॉइंट्सनेट रनरेट
Q1दिल्ली कैपिटल्स86212+1.856
Q2मुंबई इंडियन्स86212+1.711
Q3यूपी वारियर्स8448-0.200
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8264-1.137
5गुजरात जायंट्स8264-2.220

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *