T20 विश्व कप 2024: फाइनल में पहुंचा भारत, दक्षिण अफ्रीका के साथ कल होगा निर्णायक मुकाबला?

IND vs SA: T20 विश्व कप 2024 में अब तक अपने सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम की भिड़ंत फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होने जा रही है। यहाँ देखिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11 और लाइव मैच....

T20 World Cup 2024 फाइनल में टीम इंडिया का स्क्वाड, मैच का शेड्यूल, प्लेयर्स लिस्ट और प्लेइंग 11

27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल में इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। T20 वर्ल्ड कप का अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्थित केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन कहलाएगी।

इस साल 2024 में वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह-मेजबान में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें सीजन की शुरुआत 01 जून से हो गयी है, जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होगा। BCCI द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है जो काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ‘Group A‘ में है। यहाँ हम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में भारत का अगला मैच कब है? इसके सभी मैचों का शेड्यूल तथा टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम और प्लेयिंग 11 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।

T20 World Cup 2024 Team India Squad and match schedule
T20 World Cup 2024 Team India Squad and match schedule

 

टी20 विश्व कप 2024 टीम इंडिया स्क्वाड

ट्वेंटी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रविद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप य़ादव

रिजर्व प्लेयर्स:- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान


30 अप्रैल को भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा टी-20 विश्व कप के लिए 5 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें केएल राहुल और ईशान किशन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। जबकि शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम में शामिल हुए हैं।


फाइनल मे टीम इंडिया के सम्भावित प्लेइंग इलेवन:

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. विराट कोहली
  3. सूर्यकुमार यादव
  4. हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  6. अक्षर पटेल
  7. रवींद्र जडेजा
  8. अर्शदीप सिंह
  9. मोहम्मद सिराज
  10. युजवेंद्र चहल
  11. जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की संभावित प्लेयिंग 11: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोइन अली, और रीस टॉप्ली।

 

टी-20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान कौन है?

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी ‘रोहित शर्मा‘ के हाथों में होगी और हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। टीम को जीताने की जिम्मेदारी कोच राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगी।

 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का मैच कब है? (सुपर 8 मैच शेड्यूल)

T20 वर्ल्डकप 2024 में भारत का पहला मैच 05 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के साथ खेला जाएगा तो वही दूसरा मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के बीच होगा। भारत का तीसरा मैच अमेरिका के साथ 12 जून को न्यूयॉर्क में और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के मैदान में 15 जून को खेला जाएगा।

सुपर 8 में भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में हुआ, तथा 22 जून को इनसे बंग्लादेश को मात दी, अब इंडिया का अगला मुकाबला 24 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे ऑस्ट्रेलिया के साथ सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

T20WC 2024 Team India Match Schedule
कब (तारीख)मैच (टीमें)समय और स्थान
05 जून 2024आयरलैंड बनाम भारतरात 08:00 बजे से न्यूयॉर्क में
09 जून 2024पाकिस्तान बनाम भारतरात 08:00 बजे से न्यूयॉर्क में
12 जून 2024अमेरिका बनाम भारतरात 08:00 बजे से न्यूयॉर्क में
15 जून 2024कनाडा बनाम इंडियारात 10:30 बजे से फ्लोरिडा में
20 जून 2024अफगानिस्तान बनाम इंडियारात 08:00 बजे से बारबाडोस में
22 जून 2024भारत बनाम बांग्लादेशरात 08:00 बजे से एंटीगुआ में
24 जून 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडियारात 8:00 बजे से सेंट लूसिया में

ICC Men’s T20 World Cup 2024 में दुनियाभर की टॉप 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेलें जाने है। इसका सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को केनसिंगटन स्टेडियम में होना है।

 

भारत ने T20 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है?

भारत ने वर्ष 2007 में पहली बार T20 विश्व कप जीता था जो पहला ट्वेंटी२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व चैम्पियनशिप था। भारत ने महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। आपको बता दें की वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा दो बार 2012 और 2016 में यह खिताब जीत चुकी है।

 

टी20 विश्‍व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी (Most Run in T20 World Cup)

टी20 विश्‍व कप के इतिहास में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। Virat Kohli ने सिर्फ 14 मैचों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाएं है जिसमें सर्वाधिक नौ अर्धशतक शामिल हैं।

इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा का नंबर आता है उन्होंने कुल 28 मैचों में 673 रन बनाए है जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है।

 

 

इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच लाइव कैसे देखें?

इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्डकप मैच को टीवी पर Star Sports Network के सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके आलावा मोबाइल पर Disney+ Hotstar App के जरिए subscribers सभी Matchs Live Streaming देख सकते है। भारत के सभी वर्ल्ड कप मैचों का प्रसारण DD Sports पर किया जाता है इसे आप DD Free Dish, JioTV और Airtel Xtream पर फ्री में देख सकते है।

यहाँ देखें: Live क्रिकेट मैच कैसें देखें?

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *