2025 में जिओ फाइबर रिचार्ज: कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?

अगर आप किफायती दाम में प्रीमियम OTT Apps और हाई-स्पीड इंटरनेट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो Jio Fiber के 100Mbps स्पीड वाले प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट हैं। यहाँ देखिए सस्ते से महंगे रिचार्ज पैक....

जिओ फाइबर रिचार्ज प्लान 2025 (प्रीपेड और पोस्टपेड)

रिलायंस जियो ने अपने Jio फाइबर (ब्रॉडबैंड) उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लांस उपलब्ध कराए है, जिसमें जिओ होम फोन सर्विस के तहत अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा और कुछ पैक्स में पॉपुलर ओटीटी ऐप्स (नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम आदि) का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

आपको बता दें कि जिओ ने काफी लंबे समय तक ट्रायल के बाद भारत में अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। इतना ही नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ बेहतरीन Plans भी लांच किए गए हैं जिनमें सस्ते से लेकर महंगे प्लान तक शामिल है। यहाँ हम JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के सभी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स की कीमत और उनके लाभों की जानकारी देंगे।

जिओ फाइबर रिचार्ज प्लान लिस्ट
जिओ फाइबर रिचार्ज प्लान लिस्ट

 

JioFiber Postpaid Plans List

अगर आप किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो Reliance JioFiber के 100Mbps स्पीड वाले प्लान आपके लिए सबसे अच्छे हैं। ये प्लान 699, 899 और 1199 रुपये के हैं।

जिओ फाइबर पोस्टपेड प्लान
प्राइसवॉयस कॉल्स/डाटाOTT (अन्य बेनिफिट्स)इंटरनेट स्पीड
₹399अनलिमिटेडनहीं30 Mbps
₹599अनलिमिटेड14 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स30 Mbps
₹699अनलिमिटेडनहीं100 Mbps
₹888अनलिमिटेड16 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स30 Mbps
₹899अनलिमिटेड14 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स100 Mbps
₹999अनलिमिटेड15 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स150 Mbps
₹1199अनलिमिटेड17 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स100 Mbps
₹1499अनलिमिटेड17 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स300 Mbps
₹2499अनलिमिटेड17 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स500 Mbps
₹3999अनलिमिटेड17 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स1 Gbps
₹8499फ्री कॉल्स (6600 GB)17 ओटीटी, 800+ TV चैनल्स1 Gbps

Jio Fiber के ज्यादातर प्लान में यूजर्स को 14-17 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इन ऐप्स में Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, JioCinema, ALTBalaji, Discovery+, Sun NXT, Hoichoi, Eros Now, ShemarooMe, DocuBay, EPICON, Lionsgate Play, ETV Win (JioTV+) शामिल हैं। जिन पैक्स में 17 ओटीटी ऐप्स की सदस्यता दी जा रही है उनमें Netflix, Amazon Prime और FanCode (Via JioTV+) का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके साथ ही आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

 

 

₹399 वाला जियो फाइबर प्लान:

जियो फाइबर का शुरूआती प्लान ₹399 रूपये का है, जिसमें ग्राहकों को 1 बिलिंग साइकिल के लिए 30 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा और मुफ़्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको किसी भी OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। नए ग्राहक यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ भी ले सकते है।


₹599 वाला जियो फाइबर प्लान:

599 रूपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा और मुफ़्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको 14 प्रीमियम OTT ऐप्स (डिज़्नी+हॉटस्टार, जिओ सिनेमा, सोनीलिव, जी5, सन नेक्स्ट, होईचोई, डिस्कवरी+, ALTBalaji, और Eros Now आदि) का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ़्त मिलता है। इसके अलावा ऑन डिमांड 800+ टीवी चैनल्स भी मुफ़्त मिलते है।


₹699 वाला जियो फाइबर प्लान:

जिओ ब्रॉडबैंड के ₹699 वाले प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड से असीमित इंटरनेट डाटा तथा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। हालांकि इसमें किसी भी ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता।


₹888 वाला जियो फाइबर प्लान:

जियो के 888 रुपए वाले प्लान में आपको 30 Mbps की स्पीड के साथ असीमित इंटरनेट डाटा तथा फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें 16 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी प्लस के जरिए 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस भी बिल्कुल फ्री में मिलता है।


₹899 वाला जियो फाइबर प्लान:

जियोफाइबर का 899 रुपए वाला प्लान ग्राहकों को 100 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही इसमें आपको 12 से अधिक ओटीटी एप्स का एक्सेस बिल्कुल मुफ़्त मिलता है। इतना ही नहीं ग्राहक 800 से अधिक टीवी चैनल्स का मजा भी मुफ़्त में ले सकते है।


₹999 वाला प्लान:

150 MB प्रति सेकेंड तक की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग का लाभ देने वाला जिओ फाइबर के ₹999 वाले प्लान में ग्राहकों को 13 से अधिक OTT ऐप्स तथा डिज़्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का लाइट सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। नए ग्राहक इस प्लान को 3/6/12 महीने के लिए एक साथ भी ले सकते है, 12 महीने का बन्डल लेने पर 30 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है।


Jio फाइबर प्लान्स टीवी के साथ
Jio फाइबर प्लान्स टीवी के साथ

₹1199 वाला जियो फाइबर प्लान:

जियो के 1199 रुपए वाले प्लान में 100 Mbps की फास्ट स्पीड के साथ असीमित डाटा तथा फ्री वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही इसमें 14 OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन और 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मुफ़्त में मिलता है।


₹1499 वाला जिओ फाइबर प्लान:

इसमें ग्राहकों को 300 MBPS की हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल्स और नेटफ्लिक्स बेसिक और अमेजन प्राइम लाइट समेत 17 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। साथ ही आप 800 से अधिक ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का लुफ्त भी विलकुल मुफ़्त में उठा सकते है।


₹2499 वाला जिओ फाइबर प्लान:

इसमें जियो फाइबर ग्राहकों को 500mbps की अल्ट्रा फास्ट स्पीड से असीमित डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को मिलाकर 17 OTT प्लेटफार्म का मुफ्त एक्सेस भी प्रदान करती है। अन्य प्लान के साथ इसमें भी 800 से अधिक टीवी चैनल्स का लाभ मिलता है।


₹3999 वाला जियोफाइबर प्लान:

जिओ फाइबर प्लान अब तक का सबसे महंगा प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 1GB प्रति सेकंड की सुपर फास्ट स्पीड के साथ असीमित डेटा का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें भी आपको उन सभी 17 ओटीटी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और JioTV+ के माध्यम से 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जा रहा है।


₹8499 का 1GBPS वाला प्लान:

JioFiber का सबसे महंगा प्लान ₹8499 का है, जिसमें ग्राहकों को 1 बिलिंग साइकिल के लिए 1 GBPS की अल्ट्रा हाई स्पीड के साथ कुल 6600 GB इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सभी 17 ऐप्स मुफ्त सब्सक्रिप्शन और JioTV+ का एक्सेस मिलेगा।


1 साल का प्लान लेने पर 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी?

आप जिओ फाइबर के 599, 899, 999, 1199, 1499, 2499, 3999 और 8499 वाले प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, ऐसा करने पर आपको लॉंग टर्म प्लान बेनिफिट्स के रूप में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलती है। ₹7188+GST वाले सालाना रिचार्ज कराने पर आपको 599 रूपये वाले प्लान के लाभ की 12 साइकिल के साथ 30 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है।



रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Reliance द्वारा Jio Fiber Broadband के लिए 7 नए टैरीफ प्लांस (₹399, ₹699, ₹999, ₹1499, ₹2499, ₹3999 एवं 8499 रुपए) लॉन्च किए हैं, जिनमें सबसे सस्ता प्लान ₹399 का है, तो वही सबसे महंगे प्लान की कीमत 8499 रुपए है।

इन सभी प्लांस में आपको मुफ़्त कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलता है, कंपनी कुछ प्लांस को छोड़कर सभी के साथ OTT ऐप्स का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन और JioTV+ के माध्यम से 800+ TV चैनल्स का लाभ भी दे रही है।

प्लान का नामब्रॉन्जसिल्वरगोल्डडायमंडडायमंड+प्लैटिनमटाइटेनियम
मासिक शुल्क ₹399 ₹699 ₹999 ₹1499 ₹2499 ₹3999 ₹8499
स्पीड 30Mbps 100Mbps 150Mbps 300Mbps 500Mbps 1Gbps 1Gbps
डाटा अनलिमिटेड अनलिमिटेड अनलिमिटेड अनलिमिटेड अनलिमिटेड अनलिमिटेड 6600 GB
OTT Apps नही नहीं 15 (JioTV+ के साथ 17 (JioTV+ के साथ) 17 (JioTV+ के साथ) 17 (JioTV+ के साथ) 17 (JioTV+ के साथ)


₹399 का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान:

जिओ फाइबर का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान ₹399 का है, जिसमें ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता के साथ 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और भारत में कहीं भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि इसमें किसी भी OTT ऐप सब्सक्रिप्शन का लाभ नहीं मिलेगा।


₹699 वाला सिल्वर प्लान:

जिओ ब्रॉडबैंड के ₹699 वाले रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 100 MBPS की स्पीड से इंटरनेट डाटा तथा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसमें आपको किसी भी ओटीटी एप्स का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता।


₹999 वाला गोल्ड प्लान:

इस Plan में ग्राहकों को 150MBPS तक की इंटरनेट स्पीड के साथ डाटा तथा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही जिओ फाइबर का गोल्ड प्लान लेने वाले ग्राहकों को हजार रुपए से अधिक की कीमत वाले 15 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाएगा।


₹1499 वाला डायमंड प्लान:

इसमें ग्राहकों को 300 एमबीपीएस की स्पीड के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डाटा मिलेगा तथा इसके साथ ही अमेजन प्राइम लाइट और नेटफ्लिक्स बेसिक तथा 15 अन्य ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। JioTV Plus की मदद से आप 800 से अधिक टीवी चैनल्स का मजा फ्री में ले सकते है।


₹2400 वाला डायमंड प्लस प्लान:

इसमें ग्राहकों को 500mbps की सुपर फास्ट स्पीड से कुल असीमित डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 17 OTT प्लेटफार्म का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन, सोनी लिव, डिज़्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स की सदस्यता शामिल है।


₹3499 वाला प्लैटिनम प्लान:

जिओ फाइबर प्लान अब तक का सबसे महंगा प्लान है जिसमें ग्राहकों को 1GB प्रति सेकंड की सुपर फास्ट स्पीड के साथ Unlimited Data दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें भी आपको उन सभी 17 और ओटीटी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।


₹8499 वाला टाइटेनियम प्लान:

जिओ ब्रॉडबैंड का सबसे महंगा और सबसे तेज गति वाला प्रीपेड रिचार्ज ₹8499 का है, जिसकी स्पीड 1 GBPS तक है। इसमें आपको 30 दिनों के लिए कुल 6600 GB डाटा मिलेगा। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सभी 17 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी प्लस का मुफ़्त एक्सेस मिलेगा।



जिओ फाइबर रिचार्ज कैसे करें? (Bill Payment)

  • MyJio ऐप खोलें और जिओ फाइबर सेक्शन में जाएं या jio.com/fiber पर जाएं।
  • यहाँ रिचार्ज (प्रीपेड ग्राहक) या Pay Bills (पोस्टपेड) पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्टर्ड जियो फाइबर नंबर या Service ID दर्ज करें और OTP के साथ लॉगिन करें।
  • अब अपना रिचार्ज चुने या बिल अमाउंट भरें।
  • इसके बाद Recharge/Pay Bill पर क्लिक करें।
  • अब आप पेमेंट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट होंगे। यहां आप Google Pay, Phone Pay, UPI, Paytm, WhatsApp आदि विकल्प चुन सकते हैं।
  • पेमेंट मोड चुनें और Pay now पर क्लिक करें।
  • ट्रैन्सैक्शन सफल होने का कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा और इनवॉइस आपके फोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।


अन्तिम शब्द

आपको इन सभी जिओ फाइबर प्लांस में से कौन सा Jio Fibernet Plan सबसे अच्छा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा Reliance Jio के यह Broadband Plans भारत के सभी राज्यों चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आदि सभी जगह लागू होते हैं तो आप अब अपनी सुविधा के अनुसार सस्ते से लेकर महंगे पैक का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

नोट: ऊपर बताए गए सभी प्लान्स में GST अलग से देना होगा।
👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *