जिओ हॉटस्टार पर IPL कैसें देखें? (Free Live Streaming)
IPL 2025 Live Kaise Dekhe: दमदार TATA IPL 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो गयी है, ऐसे में अगर आप भी आईपीएल की नीलामी और इसके मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते है तो, इस साल भी आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर Reliance समर्थित Viacom 18 Network है। इसीलिए इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Hotstar App पर की जा रही है।
जियो हॉटस्टार पर आईपीएल मुफ़्त नहीं है, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि जिओ सिम यूजर्स कुछ खास प्लान से रिचार्ज करके इसका एक्सेस फ्री में पा सकते है। यहाँ हम आपको JioHotstar Plan for IPL और JioTV या जिओ हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करके मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच मुफ्त कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे है।
Jio Hotstar पर Live IPL कैसे देखें?
आईपीएल 2025 के सभी मैचों का डिजिटल लाइव प्रसारण आप रिलायंस जियो के जिओहॉटस्टार ऐप पर कोई भी सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप लेकर देख सकते हैं, आप चाहे तो बिना कोई एप्प डाउनलोड किए जियोसिनेमा.कॉम पर जाकर भी इसके सभी मुकाबलों का लुत्फ मुफ्त में उठा सकते हैं।
- सबसे पहले प्ले स्टोर से JioHotstar App डाउनलोड करें।
- अब यहाँ अपने नंबर से इस पर लॉगिन करें।
- IPL शेड्यूल के अनुसार एप्प पर आईपीएल मैच के बैनर पर क्लिक करें।
- हिंदी, इंग्लिश, बंगाली या यहाँ उपलब्ध अपनी मनपसंद भाषा में फ्री IPL मैच देखना शुरू करें।
जिओ का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज प्लान
क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने IPL 2025 का लाइव अनुभव खास ऑफर के साथ पेश किया है। नए और पुराने Jio सिम यूजर्स ₹299 के रिचार्ज प्लान के साथ इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
क्या मिलेगा ₹299 रिचार्ज में?✅ 90 दिन का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन (टीवी और मोबाइल दोनों पर 4K क्वालिटी में)
✅ 50 दिन का फ्री JioFiber/Air Fiber ट्रायल होम इंटरनेट के लिए
किन्हें मिलेगा यह ऑफर?
🔹 नए Jio यूजर्स – 17 से 31 मार्च 2025 के बीच नया Jio सिम खरीदें और ₹299 का रिचार्ज करें।
🔹 मौजूदा Jio यूजर्स – ₹299 (1.5GB/डे या उससे ऊपर के प्लान) से रिचार्ज करें।
🔹 अगर आपने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, तो ₹100 का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
📅 Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन 22 मार्च 2025 से 90 दिनों के लिए एक्टिव होगा।
JioHotstar पर IPL देखने के फायदे
- सस्ते सब्सक्रिप्शन या मेम्बरशिप की सुविधा
- यहाँ आप 4K क्वालिटी में मैचों का लुफ्त उठा सकते है,
- मल्टीप्ल कैमरा एंगल में से अपना पसंदीदा व्यू चुने,
- हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी समेत 12 भाषाओं में कमेंट्री की सुविधा
- Dolby Atmos के साथ सुपर साउंड क्वालिटी,
- फास्टेस्ट हाइलाइट्स और अपडेट्स,
आपको बता दें कि जियो सिनेमा ऐप पर केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि विभिन्न भाषाओं में कई सारी मूवीज़ फ़िल्म में भी मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध है, इसके अलावा जिओ टीवी ऐप के जरिए आप कई सारे चैनल फ्री में ही लाइव देख सकते हैं।
» क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
» IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी
» IPL की पूरी जानकारी, टीम, टाइम-टेबल, प्लेयर्स
Jio TV पर मुफ्त IPL देखने का तरीका?
Jio में IPL देखने के लिए आपको अब JioTV App की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसे जियो हॉटस्टार ऐप पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि आप इसे अपने स्मार्ट टीवी पर या अगर आपके पास जियो फाइबर ब्रॉडबैंड है तो इसके सेट टॉप बॉक्स के जरिए भी फ्री में आईपीएल 2025 को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
हालांकि यदि आप अपने नॉर्मल टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल को अपने डीटीएच के एंटरटेनमेंट पैक में जोड़ना होगा, जिसकी कीमत कुछ ₹22-23 प्रतिमाह होती है।
क्या जिओहॉटस्टार पर आईपीएल फ्री है?
22 मार्च 2025 से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों को प्रशंसक मुफ्त में नहीं देख पाएंगे, क्योंकि यह लीग केवल जियोहॉटस्टार ऐप पर ही उपलब्ध होगी। हालांकि जियो सिम यूजर्स को 299 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज कराने पर इसका मुफ़्त एक्सेस मिलेगा।
आपको बताते चलें कि आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स चैनल की टीआरपी नंबर एक पर पहुंच जाती है, लेकिन इस बार जियो सिनेमा द्वारा फ्री में IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराने के कारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल की लोकप्रियता में कमी आ सकती है।