Happy Hindi Day 2025 Wishes and Quotes Images: हिन्दी दिवस की शुभकामना शायरी फोटो
Hindi Diwas wishes Quotes in Hindi: भारत में प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है, तो वहीं 10 जनवरी को वैश्विक स्तर पर विश्व हिंदी दिवस का आयोजन होता है। हिंदी भाषा दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। ऐसे में हिन्दी दिवस 2025 के मौके पर यहां पाएं खूबसूरत शुभकामना शायरी और इमेजेज, जो आपके अपनों तक हिन्दी के प्रति प्रेम और सम्मान को पहुंचाने में मदद करेंगी।
आइए अब आपके साथ हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेस्ट शायरी फोटो, विशेस, स्लोगन, दोहे, सुविचार, कुछ पंक्तिया, ग्रीटिंग्स और कोट्स या उद्धरण (Happy Hindi Day Shayari Status Images) साझा करते हैं। ये खास कोट्स और विशेस इमेजेज आपके लिए इस दिन को और भी यादगार बनाएंगे।
विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) क्यों मनाते है? (इतिहास)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने 1975 में नागपुर में हुए पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन को रेखांकित करने के लिए वर्ष 2006 में प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day) मनाने की शुरूआत की थी। यह दिन मनाने का मकसद वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामना संदेश उद्धरण/कोट्स फोटोज
गर्व हमें है हिन्दी पर
शान हमारी हिंदी है,
कहते-सुनते हिन्दी हम
पहचान हमारी हिंदी है…
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायेंबिखरी है देश विदेशों में,
सबके मन में अब एक ही आशा
सब अपनाएं हिंदी को,
ताकि बन पाए ये विश्वभाषा
हैप्पी हिंदी डेनिज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।
– भारतेंदु हरिश्चंद्रभारत देश की शान है हिन्दी,
हम सबका अभिमान है हिन्दी,
एकजुटता का पहचान है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी।
शुभ हिंदी दिवस!हिंदी है जन जन की भाषा,
इसे बोलने से क्यों शर्माता,
यही है सबकी भाग्य विधाता,
तू इसको क्यों नहीं अपनाता,
राजभाषा हिंदी दिवस की ढेरों मुबारकबादहिन्दी पर नहीं है गर्व जिसे,
क्या प्रेम देश से होगा उसे,
वहीं वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है।
जय हिन्द, जय हिन्दी!दुनिया में न्यारा देश हमारा प्यारा हिन्दुस्तान है,
सब जन यहाँ मिलकर रहते है और यही देश की शान है,
दिल हम सबके एक है और हिंदी इसकी जान है।
हिंदी दिवस की शुभकामनायेहिन्दी बन जाए राष्ट्रभाषा,
इससे किसको आफत है,
हिंदी बस एक भाषा नहीं,
ये तो हमारी विरासत है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!हिंदी का सबसे नाता है,
ये तो चित्त की भाषा है,
ये हम सबकी ही आशा है,
फिर क्यों नही राष्ट्रभाषा है
जय हिंद जय हिंदीहिंदू मुस्लिम सिख इसाई,
सबकी भाषा हिंदी हो भाई,
14 सितम्बर सन उनचास को,
संविधान सभा ने मुहर लगाईं,
राजभाषा दिवस की शुभकामना
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Hindi Diwas ki Shubhkamnaye SMS
● 5 सितम्बर: शिक्षक दिवस शुभकामना संदेश
● 8 सितम्बर: साक्षरता दिवस फोटोज
● 15 सितम्बर: इंजिनियर दिवस फोटो
हिन्दी दिवस पर कविताएं (Poetry)
हिन्दी मेरा इमान है,
हिन्दी ही पहचान है।
हिन्दी हूं मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है।हिंदी, हिंदू हिन्दुस्तान,
कहते हैं, सब सीना तान,
पल भर के लिये सोंचे इन्सान
रख पाते क्या इसका ध्यान,
सिर्फ 10 जनवरी को ही,
करते हिंदी का सम्मान
हिंदी दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं।हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान है।जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।अगर भारत का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को ‘विषय-मात्र’,
हिंदी को ‘अनिवार्य‘ बनाना होगा।बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।एक दिन ऐसा भी होगा,
जब हिंदी विश्व पटल पर लहराएगी,
उस दिन सबके दिल पर केवल हिंदी ही छा जाएगी।कविताओं की लहर है भाषा,
वक्ताओं की ताकत भाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा,
हिंदी हो हमारी राष्ट्रभाषाचलो छोड़ दे दूजी भाषा,
हिंदी है हृदय की भाषा,
लिखे पढ़ाएं बोले गायें,
हिंदी को सम्मान दिलाएं।
हिंदी पर 2 लाइन शायरी (2 Line Shayari on Hindi)
इन Happy Hindi Day Wishes Images, Quotes & Shayari Photos (Pictures) का इस्तेमाल करके आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते है या फेसबुक/व्हाट्सऐप/इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी लगा सकते है।
हिंदी का सबसे नाता है,
ये सबके चित्त को भाता है।सरस, सरल मनोहारी है,
अपनी हिंदी सबसे प्यारी है।हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।हिन्दी है भारत की आशा,
हिन्दी है भारत की भाषा।हिंदी का जो करता मान,
वो पाता हर जगह सम्मान।मत करो हिंदी की चिंदी,
हिंदी तो है देश की बिंदी।जात-धर्म के बंधन को तोड़ें,
हिन्दी सारे देश को जोड़े।हिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है।हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं।हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।विविधताओं के इस देश में भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है।भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
भारत में हिंदी दिवस (14 सितंबर) क्यों मनाते है? (इतिहास)
आजादी के 2 साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में घोषित किया था, और भारतीय संविधान के भाग 17 के अनुच्छेद 343 में इसका अंगीकरण किया गया। जिसके बाद इस दिन को चिन्हित करने के लिए वर्ष 1953 से ही हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता रहा है।
राष्ट्रभाषा हिन्दी पर अनमोल विचार (Thoughts on Hindi)
राष्ट्रभाषा के बिना एक राष्ट्र गूँगा है।महात्मा गाँधी
भाषा की समृद्धि स्वतंत्रता का बीज है।लोकमान्य तिलक
हिन्दी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।महर्षि दयानन्द सरस्वती
हिंदी को देश में परस्पर संपर्क भाषा बनाने का कोई विकल्प नहीं, अंग्रेजी कभी जनभाषा नहीं बन सकती।मोरारजी भाई देसाई
हिन्दी एक जानदार भाषा है, वह जितनी बढ़ेगी देश को उतना ही लाभ होगा।जवाहरलाल नेहरू
जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
हिन्दी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है।माखनलाल चतुर्वेदी
हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है।सुमित्रानंदन पंत
राष्ट्रीय एकता की कड़ी हिन्दी ही जोड़ सकती है।”बालकृष्ण शर्मा
हिन्दी की एक निश्चित धारा है, निश्चित संस्कार है।जैनेन्द्रकुमार
राष्ट्रभाषा हिन्दी का किसी भी क्षेत्रीय भाषा से कोई संघर्ष नहीं है।अनंत गोपाल शेवड़े
राष्ट्रभाषा के बिना आजादी बेकार है।अवनींद्रकुमार विद्यालंकार
मैं दुनिया की सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं सह नहीं सकता। आचार्य विनोबा भावे
आइए, हिंदी को राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए इसके अधिक से अधिक प्रयोग का संकल्प धारण करें।