गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और संस्कृत में)
Shubh Ganesh Chaturthi Pics 2024: यदि आप भी बप्पा के जन्मदिन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप/फेसबुक/इंस्टाग्राम आदि पर गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामाएं देना चाहते है तो यहाँ हम कुछ बेस्ट गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश और उद्धरण फोटोज (Happy Ganesh Chaturthi Wishes Quotes Images), कोट्स, मैसेज (SMS) और शायरी स्टेटस Pictures लेकर आएं है। जिनकी मदद से आप हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और संस्कृत आदि में विनायक चतुर्थी की मुबारकबाद दे सकते है।
प्रतिवर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्यौहार इस साल 2024 में 07 सितंबर को मनाया जा रहा है, तो वहीं 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर होने वाला गणेश विसर्जन 17 सितंबर को होना है।
आइए अब आपके साथ Ganesh Chaturthi Images/Pics/Photo, Special Drawing, Photo Editing Background, Poster, Wallpaper आदि Hindi, English, Marathi और Sanskrit में साझा करते है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी फोटो और स्टेटस हिंदी में
यहाँ से आप Happy Ganesh Chaturthi Images और 2024 के वॉलपेपर/पोस्टर हिंदी Wishes डाउनलोड करके अपने प्रिय जनों को संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं इमेजेज, पिक्चर (Pics) एवम् शुभकामना संदेश भेज सकते है।
गणेश उत्सव के पावन पर्व पर आपका जीवन सुख शांति और धन धान्य से समृद्ध हो, जीवन में आपको सफलता मिले। यही हमारी आपके लिए दुआ है।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!आते बड़ी धूम से गणपति
जाते बड़े धूम से गणपति
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति।
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
हर जुबां पर आपकी तरक्की की बात हो,
जब भी कोई मुसीबत आये तो विघ्नहर्ता सदैव आपके साथ हो।भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हरदम,
हर कार्य में सफलता मिले जीवन में ना आए कोई गम।बप्पा का रूप निराला है,
चेहरा भी भोला- भाला है,
भक्तो पर आए कोई मुसीबत,
उसे इन्होंने ही संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थीआपकी जिन्दगी बप्पा जी की सूंड जैसी लंबी हो
खुशियां उनके पेट की तरह बड़ी हो
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
और जीवन का हर पल मोदक की तरह मीठा हो।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों बधाईयाँ!
Ganesh chaturthi ki Shubhkamanaye Whatsapp Status Images
गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश शायरी स्टेटस (कोट्स/उद्धरण)
इन Happy Ganesh Chaturthi Wishes Images, Quotes & Shayari Special Photos (Pictures) का इस्तेमाल करके आप सभी के प्रिय विघ्नहर्ता, गजानन की जयंती अथार्त गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकानाये आप एक-दुसरे को भेज सकते है या फेसबुक/व्हाट्सऐप/इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी लगा सकते है।
आपके सभी कार्यों की शुरूआत अच्छी हो,
आपकी सभी मनोकामनाएं सच्ची हो,
बप्पा का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
ॐ गणपतये नमःहर दिल में वो बसते है,
हर किसी में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
हम सबके लिए ही खास हैं।
गणेशोत्सव की ढ़ेरों शुभकामनाएं।मोदक की खुशबू और मीठा पान,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थीपग-पग में फूल खिले,
सभी खुशियाँ आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही हमारी आपके लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामना।करके जग का दूर अंधेरा, खुशियां लेकर आया सवेरा
छटने लेगे है बादल दुःख के,
जब से हुआ बप्पा का बसेरा
हैप्पी गणेश चतुर्थी!शिवजी के जो सबसे प्यारे,
मोदक खाकर मूषक सवारे,
वो है विघ्नहर्ता गणपति हमारे।
जब वो आएं खुशहाली लाये
उन्ही के आशीर्वाद से हम सुख के गीत हैं गाये।
गणेशजन्मोत्सव की ढेरों मुबारकबादमेरे लाडले गणपति प्यारे,
तुम शिवजी के राज दुलारे,
मेरी आँखों में तेरी मूरत,
किरणों सी चमके तेरी सूरत।
गणपति बप्पा मोरियारिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
तुम दुखियों के भाग्य विधाता
जो कोई तुम्हारे दर पर आता,
मनवांक्षित फल वो है पाता।
विनायक चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं!बप्पा की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणपति के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
संकष्टी चतुर्थी मंगलमय हो
गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा (Ganesh Chaturthi Wishes in Marathi)
मोदकांचा प्रसाद केला
लाल फुलांचा हार सजवला
मखर नटून तयार झाले
वाजत गाजत बाप्पा आले
गुलाल फुले अक्षता उधळे
बाप्पाच्या स्वागतासाठी जमले सगळे…
सर्वांना गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा।
सजली अवघी धरती, पाहण्यास तुमची कीर्ती,
नसानसात भरली स्फुर्ती, गणपती बाप्पा मोरया
माघी गणेश जयंतीच्या शुभेच्छा.
बाप्पा आला माझ्या दारी शोभा आली माझ्या घरी,
संकट घे देवा तू सामावून आशीर्वाद दे भरभरुन,
संकष्टीच्या हार्दिका शुभेच्छा
देव येतोय माझा,
आस लागली तुझ्या दर्शनाची,
तुला डोळे भरून पाहण्याची,
कधी उजाडेल ती सोनेरी पहाट,
गणराया तुझ्या आगमनाची!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संस्कृत में (Ganesh Chaturthi Wishes in Sanskrit)
गजाननं भूतगणाधिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम् ।
उमासुतं शोकविनाशकारकम् नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ॥अभिप्रेतार्थसिद्ध्यर्थं पूजितो यः सुरासुरैः ।
सर्वविघ्नच्छिदे तस्मै गणाधिपतये नमः ॥वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
संकष्टी चतुर्थी मंगलमय हो!गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।
आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (पिक्चर)
बप्पा का सर पर हाथ हो;
हर दम उनका ही साथ हो,
खुशियों का सदा रहे बसेरा;
जीवन में आए नया सवेरा
ॐ गणेशाय नमः
सब शुभ कारज तेरी पूजा,
तुम बिन काम ना होवे दूजा,
अरज तुम अब सुन लो मेरी,
रिद्धि-सिद्धि संग करो भवन में फेरी
कर दो मुझपर ऐसी कृपा
नित्य करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी हितकारी और लाभकारी सिद्ध हो!
Happy Ganesh Chaturthi Greetings Picture in English
May the blessings of Shree Ganesha be with you and your family forever!
Wish You a Very Happy Ganesh Chaturthi
May Lord Ganesha remove all obstacles of your life,
Provide you with auspicious beginnings,
Inspire you with creativity,
And bless you with intellect and wisdom.
Happy Ganesh Chaturthi
May Lord Ganesha bestow you with power, destroy your sorrows, and enhance happiness in your life.
Happy Ganesh Chaturthi!!
यह भी देखें: राधा-कृष्ण के बेस्ट गाने