गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें? Check Owner Name & Vehicle Details by Number Plate (Car & Bike)
Vehicle Details By Number Plate: कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी गाड़ी के मालिक के नाम व अन्य विवरण की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे में अब आप परिवाहन सेवा के पोर्टल पर किसी भी कार, बाइक, ट्रक आदि का नंबर डालकर उसके ओनर की डिटेल्स ऑनलाइन पता लगा सकते है और जान सकते है वह गाड़ी किसके नाम पर है।
अगर आपको भी गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना है तो यहाँ हम आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare, (नंबर प्लेट से पता करें वाहन का मालिक कौन है?), How to Check or Know The Owner Name and Details by Vehicle Number (Car & Bike). के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
विषय सूची
गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें? (बाइक या कार के नंबर से Owner Details)
गाड़ी किसके नाम है यह पता करने के लिए आप भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स का पालन कर अपने वाहन का विवरण जान सकते है। इसके लिए वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ मेन्यू में Informational Services में जाकर Know your Vehicle Details विकल्प को चुने, और यहाँ लॉग इन करे।
- गाड़ी किसके नाम है यह पता लगाने के तीन तरीके है:
- ऑनलाइन Parivahan Seva वेबसाइट से
- mParivahan या अन्य Vehicle Owner Details वाले मोबाइल ऐप से
- 7738299899 पर मैसेज (SMS) भेजकर।
आप अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनों में से कोई भी तरीका चुन सकते है और कार या बाइक किसके नाम है कैसे पता कर सकते है।
भारत में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो गया है, इसलिए आजकल सभी मोटर वाहनों में नंबर प्लेट लगी होती है, क्योंकि किसी भी व्हीकल का नंबर प्लेट ही उसकी असली पहचान बताता है। आप नंबर प्लेट देखकर ही यह जान सकते हैं कि वह किस राज्य अथवा जिले के RTO की है।
गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाने वाला App?
गाड़ी की नंबर प्लेट से मालिक का नाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ‘आरटीओ व्हीकल इनफॉरमेशन एप‘ सबसे अच्छा माना जाता है, यहां आप किसी भी व्हीकल (कार, मोटरसाइकिल, टेंपो और ट्रक आदि) के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसकी पूरी डिटेल देख सकते हैं।
- स्टेप-1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Vehicle Owner Details App को डाउनलोड करें।
- स्टेप-2. आपके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें यहाँ Search Vehicle Owner पर Click करें।
- स्टेप-3. अब Search Box में गाड़ी नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप-4. यहाँ आपको Gadi के Owner का नाम और सभी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी।
Parivahan वेबसाइट के जरिए आप निम्नलिखित जानकरियां मालूम कर सकते है:
- Owner Name
- Registration No.
- Registration Date
- Insurance Company
- Insurance Expiry Date
- Registration Authority
- Engine No.*
- Chassis No.*
- Vehicle Age
- Fitness Up to
*Engine Number and Chassis No. is showing Partially.
यदि किसी गाडी की डिटेल्स यहाँ नहीं मिलती तो आप Carinfo App का इस्तेमाल भी कर सकते है।
● गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
● गाड़ी के कागज कैसें Check करें?
● All India RTO State Codes List
गाड़ी नंबर से पता करें मालिक कौन है? (Online Parivahan Website)
किसी भी वाहन (कार या बाइक) के मालिक का नाम उसकी नंबर प्लेट से पता लगाने के लिए आप भारतीय परिवहन निगम की वेबसाइट अथवा mParivahan एप पर लॉग इन कर सकते हैं, यहां व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद उसकी सभी डिटेल्स चेक की जा सकती है।
- Step.1: Visit Parivahan Website: सबसे पहले भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml पर जाए और यहाँ Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें।
- Step.2: Login or Register: रजिस्टर करने के लिए Create Account पर click करें और अपना Mobile Number और Email डालकर OTP Verify करें तथा Password बनाएं।
यदि पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- Step.3: Enter Vehicle No.: Login करने के बाद यहां उस गाड़ी का नंबर एंटर करें जिसके मालिक की डिटेल्स पाना चाहते है।
इसके बाद कैप्चा कोड को भरे और Search Vehicle पर क्लिक करें। - Step.4: RC Details: यहां आपको गाड़ी की सभी जानकारियां दिखाई देंगी, जहां आपको गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल नंबर जैसी जानकारियां मिल जाएंगी।
Vehicle Owner Details by Number Plate (Using mParivahan App)
एमपरिवहन भारत सरकार का ऑफिशियल व्हीकल इनफार्मेशन चेक करने वाला ऐप है, यह भारत के परिवहन विभाग के अंतर्गत रजिस्टर्ड सभी गाड़ियों का पूरा रिकॉर्ड रखता है, आप यहां से आप किसी भी वाहन मालिक का विवरण चेक कर सकते हैं।
- Download & Open mParivahan App.
- Select Vehicle from Drop down List.
- Enter the Vehicle Numer From Car/Bike Number Plate.
- Click on Search Button.
- Here is the Vehicle Details with Owner Name (Partially).
● ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का Price और Features?
● Vehicle Registration RTO Codes (UP)
● FASTag क्या है? कैसे ख़रीदे?
SMS से गाड़ी के ओनर का नाम कैसे चेक करें?
मैसेज (SMS) के जरिए गाड़ी के ओनर का नाम चेक करने हेतु VAHAN के बाद स्पेस देकर गाड़ी का नंबर टाइप करके इसे 7738299899 पर भेजें। इसके बाद कुछ ही देर में आपको मैसेज के द्वारा वाहन की डिटेल्स मिल जाएगी। कर सकते हैं। हालंकि स्टैण्डर्ड SMS चार्जेस अप्लाई होंगे।
- Step.1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज ऑप्शन में जाएं और क्रिएट मैसेज पर क्लिक करें।
- Step.2: यहां मैसेज में VAHAN स्पेस देकर अपने गाड़ी का नंबर लिखें और इसे 7738299899 पर सेंड कर दे
- Step.3: अब कुछ ही देर में सम्बंधित व्हीकल की सभी जरूरी डिटेल्स मैसेज के जरिए आपको मिल जाएंगी।
उदाहरण के लिए: Type VAHAN DLABE0000 and Send It to 7738299899
Note: इस तरीके से आप जियो फोन और बटन वाले फोन में भी वाहन नंबर से उसकी डिटेल्स पता कर सकते हैं।
गाड़ी नंबर से एड्रेस और मोबाइल नंबर कैसे निकाले? (Vehicle Owner Address & Contact Number)
Gadi Number से Vehicle Owner Address और मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपके पास उस गाड़ी का Engine No. और Chassis No. भी पता होना चाहिए। जिसके बाद आप mParivahan App पर Virtual RC Create कर Address जान सकते है। यहाँ आपको Registered Mobile Number पार प्राप्त OTP को Verify करना होता है।
फिलहाल इंटरनेट पर डायरेक्ट वाहन के नंबर से मोबाइल नंबर और Address पता करने का कोई भी ऐप या वेबसाइट उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है और आप उस वाहन का परमानेंट एड्रेस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा सकते है, जिससे RTO ऑफिस की सहायता से आपको उस Vehicle के Owner का एड्रेस मिल सकता हैं।