शेरावाली माता रानी के गाने, भजन, आरती और माँ दुर्गा भक्ति गीत
भक्ति गानों के तौर पर आपने वैसे तो बहुत से गाने सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको टॉप 10 माँ दुर्गा के नवरात्र भजन और आरती के बारे मे बताने जा रहे है, जिसमें “मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं“, तथा कुछ अन्य लोकप्रिय भक्ति गीत (जय अम्बे गौरी MP3) भी शामिल है।
Navratri के इन नौ दिनों में भक्त देवी मां अम्बे की विधि विधान पूजा करें और इन पावन दिनों में मां के भक्तिमय भजनों को भी जरूर सुने या आप चाहे तो Youtube पर इनकी videos भी देख सकते है और Download भी कर सकते है।
नवरात्रि स्पेशल भक्ति गीत 2025: टॉप 10 माता रानी के गाने आरती और भजन
दुर्गा पूजा सोंग्स: नवरात्रि का पावन पर्व लोगों के दिलों में भक्तिभाव को जागृत करता है। तो वहीं माता के गाने इस धार्मिक पर्व को और भी ज्यादा आनन्दमय बनाता है।
- 1. मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं।
- 2. ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- 3. मैया का चोला रंगला रंगला
- 4. कभी फुर्सत हो तो जगदंबे
- 5. मैं बालक तू माता शेरावालिए
- 6. सज रही मेरी अम्बे मैया सुनहरी गोटे में
- 7. झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी मात
- 8. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
- 9. नन्हे पांव मेरे ऊंचा पर्वत
- 10. जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
1. ‘मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं’
मां दुर्गा के लिए गाया गया यह भजन काफी ज्यादा मशहूर है। इस गाने को नवरात्रि और सामान्य दिनों में बहुत ज्यादा सुना जाता है। इस गाने में ऊचे पहाड़ों वाली माता वैष्णो देवी के दर्शन को काफी भली भांति दिखाया गया है।
2. ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’
ये भजन नवरात्र के दिनों मे सूना जाने वाला लोकप्रिय गाना है जिसे मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा द्वारा गाया गया है।
3. ‘मैया का चोला है रंगला’
इस भजन को भी लखबीर सिंह लक्खा द्वारा ही गाया गया है।
लक्खा के भजनों को काफी पसंद किया जाता है। नवरात्रि का पर्व में यह गीत भक्तों द्वारा भारी मात्रा मे सुना जाता है।
» नवरात्रि स्पेशल गाने
» शुभ नवरात्रि की खूबसूरत तस्वीरें
» राम नवमी का शुभ मुहूर्त
» दुर्गा माता के भजन, गीत
4. ‘कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना
यह भजन मां को उसके भक्तजनों द्वारा एक भावुक निमंत्रण है जिसमें वह माता को अपने घर आकर रुखा सुखा जो भी उसके पास है उसका भोग लगाने को कहता है तथा माता से अपना हाल व्यक्त करने वाला यह एक भावुक और शांति देने वाला गाना है।
5. ‘मैं बालक तू माता शेरावालिए’
यह गाना देवी माँ को उसके भक्त द्वारा Dedicated एक Famous Devotional Song है यह गाना सुनने में बेहद ही खूबसूरत है।
6. ‘सज रही मेरी अम्बे मैया सुनहरी गोटे में’
इस गाने मे देवी माईया के श्रृंगार का वर्णन किया गया है तथा इस भक्तिमय वर्णन को कुमार विशु ने अपनी मधुर आवाज दी है। नवरात्र के दिनों में इस भजन को सुनकर आप नवरात्रि के त्योहार को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
7. ‘झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता’
देवी दुर्गा माँ को Dedicated ये भजन एक फेमस डिवोशनल सोंग है। जिसमें माता को उसके भक्तों द्वारा दिए गए सुखों को बताया गया है, तथा माता ने अपने भक्तों को इतना कुछ दिया है कि उसके झोली ही छोटी पड़ गई है।
यह गाना आपको माता की भक्ति में लीन होने पर मजबूर कर देता है।
8. ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’
इस गाने में माता वेष्णौ देवी के दरबार में जाने के लिए उनके बुलावे के महत्त्व को बताया गया है जिसे महेंद्र कपूर, आशा भोसले और नरेंद्र चंचल जैसे महान सिंगर ने गाया है।
9. ‘नन्हे पांव मेरे ऊंचा पर्वत’
इस गाने को bollywood के मशहूर गायक सोनू निगम ने गाया है। इन्होने अपने शुरुआती दिनों में बहुत से भक्ति गाने गाए थे।
10. ‘जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी’
यह गाना नहीं बल्कि माता जगदंबे गौरी की आरती है जिसे नवरात्रि एवं सामान्य दिनों में पूजा करते समय चलाया जा सकता है। यह गाना नवरात्रि के दिनों में भी काफी डिमांड में रहता है