आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन कब होगा?
IIFA Awards के 25वें सीजन का आयोजन इस साल 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार इस शानदार अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के साथ ही ओटीटी (वेब सीरीज, शो) की दुनिया के टॉप कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस भव्य और ऐतिहासिक आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के लिए टॉप वेब सीरीज के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है। यहाँ सभी 5 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुए कलाकारों और सीरीज की सूची साझा की गई है। फिलहाल इसके लिए वोटिंग चालू है, आप IIFA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते है।
विषय सूची
NEXA IIFA Digital Awards 2025: बेस्ट सीरीज नॉमिनेशन
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) ने डिजिटल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है। इस साल बेस्ट वेब सीरीज कैटेगरी में कई शानदार शो शामिल हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन TVF की प्राइम वीडियो पर आई पंचायत (सीजन 3) को मिले है। तो वहीं बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली जी की हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार को 5 नामांकन मिले है।
आयोजन | आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 |
---|---|
सर्वाधिक नामांकित सीरीज | पंचायत सीजन 3 (9) |
सर्वश्रेष्ठ सीरीज की दावेदार | हीरामंडी, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 |
कार्यक्रम की तिथि | 8-9 मार्च, 2025 |
जगह | जयपुर, भारत |
IIFA 2025: बेस्ट वेब सीरीज के नॉमिनेशन
- IC 814: द कंधार हाईजैक
- कोटा फैक्ट्री (सीजन 3)
- पंचायत (सीजन 3)
- गुल्लक (सीजन 4)
- मामला लीगल है
- हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार
1. IC 814: द कंधार हाईजैक
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक‘ 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, इसमें कुल 6 एपिसोड है। यह सीरीज साल 1999 में हुए कंधार हाईजैक पर आधारित है। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइन्स के आईसी-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था।
2. कोटा फैक्ट्री (सीजन 3)
देश की कोचिंग सिटी कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल के एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले इंस्टीट्यूट्स पर आधारित कोटा फैक्ट्री का सीजन 3, 20 जून, 2024 को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। पिछले 2 सीजन की तरह ही इसमें भी 5 एपिसोड है।
3. पंचायत (सीजन 3)
बहुप्रशंसित कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का प्रीमियर मंगलवार, 28 मई 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड है, जिसे द वायरल फीवर (TVF) ने बनाया है। इसकी कहानी एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण, फुलेरा ग्राम पंचायत में सचिव के तौर काम करना शुरू करता है। सादगी और देसीपन से भरपूर इस शो के सभी किरदार दर्शकों को पसंद आए है।
4. गुल्लक (सीजन 4)
सोनीलिव ऐप पर 7 जून 2024 को रिलीज हुए घरेलू शो गुल्लक के चौथे सीजन में कुल 5 एपिसोड है। टीवीएफ की इस सीरीज के चौथे सीजन में माता-पिता की उन परेशानियों को दिखाया गया है जब वो मेहनत करने के बाद भी असफल होते दिखते हैं। लेकिन परिवार इतनी मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़ा है कि अंत में हर परेशानी छोटी दिखती है।
5. मामला लीगल है
1 मार्च 2024 को नेटफलिक्स पर रिलीज हुई कानूनी ड्रामा कॉमेडी टेलीविज़न सीरीज़ ‘मामला लीगल है‘ में कुल 8 एपिसोड है। इस शो की कहानी दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की है, जिसमें एक से एक अजीबो-गरीब मामले दर्शकों को बांधे रखते हैं। इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में ‘रवि किशन‘ वकील वीडी त्यागी की भूमिका में है।
6. हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार
1 मई 2024 को नेटफलिक्स पर आई हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित एवं निर्देशित भारतीय उर्दू भाषा की एक पीरियड ड्रामा टेलीविजन सीरीज है। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी 17वीं सदी के दौर में पाकिस्तान के हीरामंडी तवायफखाने में वेश्याओं के जीवन और उस समय के नवाबों के साथ उनके संबंधों का वर्णन करती है।
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल)
- विजय वर्मा – IC 814: द कंधार हाईजैक
- जीतेन्द्र कुमार – पंचायत 3
- जयदीप अहलावत – द ब्रोकन न्यूज 2
- मनोज बाजपेयी – किलर सूप
- रवि किशन – मामला लीगल है
- वरुण धवन – सिटाडेल: हनी बनी
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल)
- अनन्या पांडे – कॉल मी बे
- नीना गुप्ता – पंचायत 3
- कोंकणा सेन शर्मा – किलर सूप
- श्रेय चौधरी – बंदिश बैंडिट्स 2
- हुमा कुरैशी – महारानी सीजन 3
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)
- फैसल मलिक – पंचायत 3
- आरिफ ज़कारिया – फ्रीडम एट मिडनाइट
- के के मेनन – सिटाडेल
- दुर्गेश कुमार – पंचायत 3
- रघुवीर यादव – पंचायत 3
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)
- आलिया कुरैशी – बंदिश बैंडिट्स 2
- ऋचा चड्ढा – हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार
- संजीदा शेख – हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार
- सुनीता राजवार – पंचायत 3
- कानी कुसरुती – महारानी 3
बेस्ट डायरेक्टर
- अनुभव सिन्हा – IC 814: द कंधार हाईजैक
- अभिषेक चौबे – किलर सूप
- दीपक कुमार मिश्रा – पंचायत 3
- संजय लीला भंसाली – हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार
- प्रतिष्ठ मेहता – कोटा फैक्ट्री 3
बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)
- पंचायत 3 – चंदन कुमार
- मिर्जापुर 3 – अपूर्वा धर बडगइयां, अविनाश सिंह, विजय नारायण वर्मा, अविनाश सिंह तोमर
- मामला लीगल है – सौरभ खन्ना, कुणाल अनेजा
- हीरामंडीः द डायमंड बाज़ार – मॉइन बेग, संजय लीला भंसाली
- कोटा फैक्ट्री 3 – पुनीत बत्रा, अनुभव कुमार
IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 विनर्स लिस्ट
आईफा वेबसीरीज अवार्ड्स की घोषणा 8-9 मार्च 2025 को होने वाले इस अवॉर्ड शो के भव्य कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। हालांकि हीरामंडी, पंचायत सीजन 3 और कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ वेबसीरीज पुरस्कार जीतने का दावेदार माना जा रहा है।
अवार्ड | विजेता |
---|---|
बेस्ट सीरीज | TBA |
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता | TBA |
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री | TBA |
स्पोर्टिंग रोल (पुरुष) | TBA |
स्पोर्टिंग रोल (महिला) | TBA |
बेस्ट डायरेक्टर | TBA |
बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) | TBA |
● इंडियन आइडल के सभी विनर्स की लिस्ट
● भारत के टॉप 10 पॉपुलर यूट्यूबर्स की लिस्ट
● विश्व रंगमंच दिवस
IIFA 2025: ग्रैंड सेलिब्रेशन के मेजबान और परफॉर्मर्स
इस साल IIFA 2025 को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। इसके साथ ही शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस से यह ग्रैंड सेलिब्रेशन और भी यादगार होने वाला है!