नेपाल प्रीमियर लीग 2024: शेड्यूल, टीम स्क्वाड और लाइव देखें?

नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की शुरुआत 30 नवंबर 2024 से हो गई है, जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें भारत के दिग्गज क्रिकेटर 'शिखर धवन' भी खेल रहे है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 दिसंबर को होगा, यहाँ जानिए इसे भारत और नेपाल में लाइव कैसे देखें?

Nepal Premier League 2024: All Teams Squad, Match Time Table & Watch Live

30 नवंबर 2024 से नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की शुरुआत हो गई है, जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। भारत में भी क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन भी खेलते हुए नजर आएंगे।

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (जिन्हें ‘गब्बर’ के नाम से भी जाना जाता है) ने 24 अगस्त 2024 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, इसलिए वह 2025 का आईपीएल भी नहीं खेल रहे है। हालांकि अब वह नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में शामिल हो गए हैं और जब वह इस लीग को खेलने के लिए नेपाल पहुंचे तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ है।

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल, टाइम टेबल और लाइव मैच कैसे देखें?
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल, टाइम टेबल और लाइव मैच कैसे देखें?

 

भारत में कब और कहां देखें नेपाल प्रीमियर लीग?

भारत में रहने वाले क्रिकेट फैंस नेपाल प्रीमियर लीग के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट वन चैनल और मोबाइल पर फेनकोड एप और इसकी वेबसाइट (FanCode.com) के जरिए लाइव देख सकते हैं।

हालांकि नेपाल में रहने वाले लोग NPL के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को Dish Home पर एक्शन स्पोर्ट्स एचडी के जरिए देख सकते हैं।


 

नेपाल प्रीमियर लीग का पूरा टाइम टेबल (शेड्यूल)

नेपाल प्रीमियर लीग की शुरुआत 30 नवंबर से हो गई है जो 21 दिसंबर 2024 तक खेला जाएगा। इस दौरान कुल 32 मैच खेले जाएंगे और सभी मुकाबले त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर में होंगे। यह NPL का उद्घाटन सीजन है जिसमें संदीप लामिछाने, दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित पौंडेल के साथ ही कई बड़े विदेशी खिलाड़ी जैसे शिखर धवन (भारत), बेन कटिंग (ऑस्ट्रेलिया), रवि बोपारा (इंग्लैंड) तथा न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल और जेम्स नीशम भी भाग ले रहे हैं।

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का भारतीय समयानुसार पूरा कार्यक्रम (सभी मैच किर्तिपुर में हैं):

क्र.सं.तारीखमैचसमय
130 नवम्बरबिराटनगर किंग्स बनाम जनकपुर बोल्ट्सदोपहर 12:00 बजे
22 दिसम्बरकाठमांडू गोरखाज बनाम चितवन राइनोजसुबह 08:45 बजे
32 दिसम्बरजनकपुर बोल्ट्स बनाम कर्णाली याक्सदोपहर 12:45 बजे
43 दिसम्बरसुदूरपश्चिम रॉयल्स बनाम बिराटनगर किंग्ससुबह 08:45 बजे
53 दिसम्बरचितवन राइनोज बनाम पोखरा एवेंजर्सदोपहर 12:45 बजे
64 दिसम्बरकर्णाली याक्स बनाम काठमांडू गोरखाजसुबह 08:45 बजे
74 दिसम्बरबिराटनगर किंग्स बनाम लुंबिनी लायंसदोपहर 12:45 बजे
85 दिसम्बरपोखरा एवेंजर्स बनाम जनकपुर बोल्ट्ससुबह 08:45 बजे
95 दिसम्बरकाठमांडू गोरखाज बनाम सुदूरपश्चिम रॉयल्सदोपहर 12:45 बजे
106 दिसम्बरकर्णाली याक्स बनाम चितवन राइनोजसुबह 08:45 बजे
116 दिसम्बरलुंबिनी लायंस बनाम पोखरा एवेंजर्सदोपहर 12:45 बजे
127 दिसम्बरलुंबिनी लायंस बनाम सुदूरपश्चिम रॉयल्ससुबह 08:45 बजे
137 दिसम्बरकर्णाली याक्स बनाम बिराटनगर किंग्सदोपहर 12:45 बजे
148 दिसम्बरजनकपुर बोल्ट्स बनाम लुंबिनी लायंससुबह 08:45 बजे
158 दिसम्बरसुदूरपश्चिम रॉयल्स बनाम चितवन राइनोजदोपहर 12:45 बजे
1610 दिसम्बरचितवन राइनोज बनाम लुंबिनी लायंससुबह 08:45 बजे
1710 दिसम्बरकर्णाली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्सदोपहर 12:45 बजे
1811 दिसम्बरजनकपुर बोल्ट्स बनाम सुदूरपश्चिम रॉयल्ससुबह 08:45 बजे
1911 दिसम्बरकाठमांडू गोरखाज बनाम लुंबिनी लायंसदोपहर 12:45 बजे
2012 दिसम्बरपोखरा एवेंजर्स बनाम बिराटनगर किंग्ससुबह 08:45 बजे
2112 दिसम्बरजनकपुर बोल्ट्स बनाम काठमांडू गोरखाजदोपहर 12:45 बजे
2213 दिसम्बरलुंबिनी लायंस बनाम कर्णाली याक्ससुबह 08:45 बजे
2313 दिसम्बरबिराटनगर किंग्स बनाम चितवन राइनोजदोपहर 12:45 बजे
2414 दिसम्बरपोखरा एवेंजर्स बनाम काठमांडू गोरखाजसुबह 08:45 बजे
2514 दिसम्बरचितवन राइनोज बनाम जनकपुर बोल्ट्सदोपहर 12:45 बजे
2615 दिसम्बरबिराटनगर किंग्स बनाम काठमांडू गोरखाजसुबह 08:45 बजे
2715 दिसम्बरपोखरा एवेंजर्स बनाम सुदूरपश्चिम रॉयल्सदोपहर 12:45 बजे
2816 दिसम्बरसुदूरपश्चिम रॉयल्स बनाम कर्णाली याक्ससुबह 09:00 बजे

NPL 2024 का फाइनल और क्वालीफायर कब है?

NPL 20 ओवर के सिंगल राउंड रोबिन और नॉकआउट (लीग स्टेज और प्लेऑफ) फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसमें से पहले और दूसरे स्थान की टीम सीधे क्वालीफायर एक में प्रवेश कर जाएगी तो वहीं तीसरे और चौथे नंबर के टीमें एलिमेनटर राउंड में आमने-सामने होगी।

एलिमेनटर हारने वाली टीम इस खेल से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफायर दो में क्वालीफायर एक हारने वाली टीम से फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी।

आपको बता दे की 21 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे क्वालीफायर एक और क्वालीफायर दो के विजेताओं के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एनपीएल प्लेऑफ और फाइनल:
क्र.सं.तारीखमैचसमय
2918 दिसम्बरएलिमिनेटरसुबह 08:45 बजे
3018 दिसम्बरक्वालिफायर 1दोपहर 12:45 बजे
3119 दिसम्बरक्वालिफायर 2दोपहर 12:45 बजे
3221 दिसम्बरफाइनलदोपहर 12:45 बजे

 

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 की सभी टीमें और उनके स्क्वाड

नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 8 टीमें (सुदूरपश्चिम रॉयल्स, चितवन राइनोज, कर्णाली याक्स, जनकपुर बोल्ट्स, बिराटनगर किंग्स, पोखरा एवेंजर्स, लुंबिनी लायंस और काठमांडू गोरखाज) शामिल है। यहाँ देखिए सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट


सुदूरपश्चिम रॉयल्स स्क्वाड:

आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, अमित श्रेष्ठ, अर्जुन कुमाल, ईशान पांडे, ब्रेंडन मैकमुलन, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), खड़क बोहरा (विकेटकीपर), नरेश बुढ़ायर, सैफ जैब, स्कॉट कुगलेइजन, बसंता खत्री, रोहन मुस्तफा, अभिनाश बोहरा, भोजराज भट्टा और नरेन साउद।


चितवन राइनोज स्क्वाड:

दीपक बोहरा, कुशल मल्ला, हसन ईसाखिल, शरद भेषावकर, अमर रौतेला, बिपिन रावल (विकेटकीपर), लुस बेन्केनस्टीन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, मनीष पुन, दीपेश श्रेष्ठ, रवी बोपारा, सलाउद्दीन खान, संतोष कार्की, रंजीत कुमार, गौतम केसी, रिजान ढकाल।



कर्णाली याक्स स्क्वाड:

बाबर हयात, देव खनाल, पॉल स्टर्लिंग, सोमपाल कामी, ऋत गौतम, शिखर धवन, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दीपक डुमरे (विकेटकीपर), बिपिन शर्मा, दीपेंद्र रावत, गुलशन झा, हुसैन तलत, जीशान मकसूद, अर्जुन घर्ति (विकेटकीपर), भुवन कार्की, मौसुम ढकाल, नंदन यादव, उनिश सिंह।


जनकपुर बोल्ट्स स्क्वाड:

आकाश त्रिपाठी, अनिल साह, शुभ कंसाकर, शोएब मकसूद, जेम्स नीशम, टियोन वेबस्टर, अर्निको यादव, ललित राजबंशी, मोहम्मद मोहसिन, रुपेश सिंह, शेर मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), जोशुआ ट्रॉम्प (विकेटकीपर), लाहिरू मिलंथा (विकेटकीपर), हेमंत धामी, किशोर महतो और तुल बहादुर थापा।


विराटनगर किंग्स स्क्वाड:

लोकेश बम, मार्टिन गप्टिल, संदीप लामिछाने, मृणाल गुरंग, दीपक बोहरा (विकेटकीपर), नरेन भट्टा, निकोलस किर्टन, राजेश पुलामी, अकीब इलियास, बसीर अहमद, इस्मत आलम, सुभाष भंडारी, अनिल खरेल, क्रिस सोल, प्रतीश जीसी, जितेंद्र मुखिया और कमल खत्री।



पोखरा एवेंजर्स स्क्वाड:

किरण ठगुन्ना, कुशल भुर्तेल, माइकल लीस्क, ट्रिट राज दास, ज़ेन मलिक, अमृत गुरंग, बास डी लीड, दिनेश खरेल, मैट क्रिचली, नारायण जोशी, बिपिन खत्री, रेमन रीफर, सुदीप आर्यल, सुनम गौतम, एंड्रीज गॉस (विकेटकीपर), दिलीप नाथ (विकेटकीपर), आकाश चंद और सागर ढकाल।


लुंबिनी लायंस स्क्वाड:

अभिषेक गौतम, आरिफ खान, आशुतोष घिरैया, रोहित पौडेल, संदीप जोरा, बेन कटिंग, विवेक यादव, साद बिन जफर, अर्जुन साउद (विकेटकीपर), टॉम मूर्स (विकेटकीपर), उनमुक्त चंद (विकेटकीपर), बिकाश अग्रि, दिनेश अधिकारी, दुर्गेश गुप्ता, रेमन सिमंड्स, सूर्या तामांग, तिलक भंडारी।


काठमांडू गोरखाज स्क्वाड:

भीम शर्की, माइकल लेविट, शंकर राणा, सुमित महारजन, डेनियल डाउथवेट, दीपेश कंडेल, प्रतीक श्रेष्ठ, गेरहार्ड इरास्मस, करण केसी, क्रिश कार्की, राजू रिजाल (विकेटकीपर), स्टीफन एस्किनाजी (विकेटकीपर), कृष्णा कार्की, नाथन सोटर, राशिद खान, विवेक केसी और शाहब आलम।


NPL में शिखर धवन किस टीम में है और उनका मैच कब है?

नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन करनाली याक्स फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा है। NPL में शिखर धवन का पहला मुकाबला 02 दिसंबर को जनकपुर बोल्ट से होगा। हालांकि इस टीम के कप्तान नेपाली क्रिकेटर सोमपाल कामी है।


 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *