फेसबुक खाते को स्थाई रूप से निष्क्रिय और पुन: सक्रिय करने का तरीका?
Facebook एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग विश्वभर में करोड़ों लोग करते हैं। हालांकि, कई बार लोग इसका इस्तेमाल करके बोर हो जाते हैं या फिर एग्जाम या अन्य कारणों से इसे कुछ समय के लिए ब्रेक लेना पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से निष्क्रिय (डीएक्टिवेट) कर सकते हैं और बाद में इसे दोबारा पुन: सक्रिय (रिएक्टिवेट) कर इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को Temporarily Deactivate करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसे फिर से कैसे Reactivate किया जा सकता है, तो इस लेख में हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। लेकिन यदि आप अपने FB खाते को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कर अपने FACEBOOK अकाउंट को हमेशा के लिए Delete करें?
विषय सूची
Facebook Account Deactivate कैसे करें?
- Step#1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करें।
- Step#2: अब Settings में Account Ownership & Control पर क्लिक करें।
- Step#3: यहां Deactivation & Deletation पर क्लिक करें।
- Step#4: अपने FB खाते को अस्थाई रूप से निष्क्रिय करने के लिए Deactivate Account को चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- Step#5: अब अपना Action Confirm करने के लिए Facebook Password Enter करें, जिसके बाद आपका खाता सफलतापूर्वक डीएक्टिवेट हो जाएगा।
अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से पहले, आप अपने FB डेटा की बैकअप ले लें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे वापस प्राप्त किया जा सके। FB से ब्रेक लेने का यह सबसे कारगर और बेहतरीन तरीका है, आइए अब आपको इसे दुबारा से एक्टिवेट (पुन: सक्रिय) करने का तरीका बताते है।
» Facebook पर Likes कैसे बढ़ाएं?
» Facebook का मालिक कौन है?
» फेसबुक के बारे में रोचक बाते
» फेसबुक पर VIP अकाउंट कैसे बनाएं?
फेसबुक खाता निष्क्रिय करने से क्या होगा?
- कोई भी आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएगा।
- कुछ जानकारी जैसे आपके द्वारा भेजे गए संदेश अब भी दिखाई दे सकते हैं।
- आप आपके दोस्तों की फ्रेंड लिस्ट में दिखाई दे सकते हैं।
- आपकी फोटो वीडियो पोस्ट डिलीट नहीं होंगे।
- फेसबुक अकाउंट ड़ीएक्टिवेट करने के बाद भी आपका फेसबुक मैसेंजर काम करता है और आप इससे अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं तथा आपका प्रोफाइल फोटो भी मैसेंजर की बातचीत में दिखाई देता है। यहाँ से अपना Messenger deactivate करें।
- आप अपने फेसबुक अकाउंट को कभी भी दोबारा लॉग-इन करके इसे Reactivate कर दुबारा से इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
अपने FB मैसेंजर अकाउंट को डीएक्टिवेट करें?
- 1. Messenger ऐप खोलें। मेन्यू पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं।
- 2. यहाँ ‘Settings & Privacy‘ विकल्प पर क्लिक करें।
- 3. ‘Accounts Center’ में जाएं और ‘Personal details’ पर टैप करें।
- 4. यहाँ ‘Account ownership and control’ पर क्लिक करें।
- 5. अब ‘Deactivation or deletion‘ पर टैप करें।
- 6. ‘Continue to Facebook account deactivation and deletion’ पर टैप करें।
- 7. अब ‘Continue to account deactivation’ पर टैप करें।
- 8. अपना पासवर्ड दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
निष्क्रिय FB खाते को पुन: सक्रिय (Reactivate) कैसें करें?
फेसबुक अकाउंट को दुबारा एक्टिवेट करने के लिए अपनी Facebook आईडी और पासवर्ड से अपने फेसबुक पर दोबारा लॉगिन कर इसे पुन: सक्रिय (Reactivate) कर सकते है।
- Facebook लॉग इन पेज पर जाएं और ‘Email or Phone’ और ‘Password’ दर्ज करके लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद, यहाँ ‘Reactivate’ या ‘Log in’ का विकल्प होगा। इसे क्लिक करें।
- सफल रिएक्टिवेशन के बाद, आपका अकाउंट पुनर्प्राप्त हो जाएगा।
ध्यान रखें कि आपको अपना अकाउंट फिर से एक्टिवेट करने के लिए अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का एक्सेस होना जरूरी है, वेरिफिकेशन के बाद ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो पाएगा। यदि आपको पासवर्ड याद नही है तो आप नए पासवर्ड के लिये अनुरोध कर सकते है।
अंतिम शब्द
आशा है कि यह लेख आपको Facebook अकाउंट को डीएक्टिवेट करने और फिर से रिएक्टिवेट करने की प्रक्रिया समझाने में मदद करेगा। यदि आपके पास इस विषय पर कोई सुझाव या प्रश्न है, तो कृपया नीचे टिप्पणी बॉक्स में हमसे संपर्क करें।