Jio Phone में Omni SD App Download और Install कैसे करें?

यहाँ जियो फोन में Omni SD Download और इंस्टॉल करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और वह सब कुछ बताया गया है जो आपको इस ऐप के बारे में जानने की आवश्यकता है।

जियो फोन में ओमनी एसडी ऐप कैसे इनस्टॉल करें? (Download and Install Omni SD in Jio Phone)

Reliance Jio के कीपैड मोबाइल ने भारत में काफी लोकप्रियता पा ली है, यह 4G फीचर फोन अपने उपयोगकर्ताओं को वेब ब्राउजिंग, कॉलिंग, और विभिन्न एप्लिकेशन और गेम्स का अनुभव उपलब्ध कराता है। इसमें आपको एप्प स्टोर तो मिलता है लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे ऐप्स की अधिकता से दूर रहकर काम करना पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके Jio Phone में और भी अधिक फीचर और एप्लिकेशन हों, तो Omni SD इसमें आपकी सहायता कर सकती है।

यहाँ हम आपको OmniSD App Jio Phone में कैसे डाउनलोड किया जाता है? और जियो फोन में ओमनी एचडी ऐप इंस्टॉल करके Android App और हॉटस्पॉट चलाने के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही ओमनी एसडी या JB Store के क्या फायदे (Benefits) नुकसान (Disadvantages) है वह भी आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे।

Omni SD Download for Jio Phone - Installation Guide
Omni SD Download for Jio Phone – Installation Guide

 

OmniSD App क्या है? इसके फायदे और नुकसान

Omni SD App एक तरह का टूल है जिसकी मदद से आप KaiOS आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Jio Phone में अतिरिक्त एप्लिकेशन्स इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे उपयोगकर्ता अपने जिओ फोन को और भी अधिक फंक्शनल और उपयोगी बना सकते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जियो के फोन में अभी वाई-फाई का ही विकल्प मिलता है, लेकिन आप OmniSD इंस्टॉल करके इसमें हॉटस्पॉट फीचर में जोड़ सकते है। हालांकि JB Store Download करने के कुछ नुकसान भी हो सकते है जो इस प्रकार है:

OmniSD इंस्टॉल करने के नुकसान (Disadvantages):
  • 1. Phone Dead: ओमनी एचडी इंस्टॉल करते समय आपका फोन Dead हो सकता है, यानी आपका फोन हमेशा के लिए स्विच ऑफ हो सकता है।
  • 2. Hanging Issue: आपके फोन में हैंगिंग प्रॉब्लम आ सकती है, जिससे आपका फोन बहुत ज्यादा हैंग होने लग सकता है।
  • 3. Official Software Update: आपको KaiOS या Jio Phone तरफ से कोई भी ऑफिसियल सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा यानि आप अपना फोन में आने वाले नये फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

 


Omni SD App Download कैसे करें?

अलग-अलग जियो फोन मॉडल्स के लिए Omni SD की फाइलें और Booting Key भी अलग-अलग होती है, आप नीचे दिए गए लिंक से अपने फोन के मॉडल के अनुसार Flash File Download कर सकते है। यह सभी फाइलें T24 Time Youtube चैनल द्वारा साझा की गयी है।

फोन मॉडलडाउनलोड लिंकफाइल पासवर्डबूट की
Jio F90MDownloadt24timelyff90mCenter Key
Jio F120BDownloadt24timelyff120b* & #
Jio F220BDownloadt24timelyff220b* & #
Jio F2403NDownloadNot Provided* & #
Jio F10QDownloadt24timelyff10qUp Key
Jio F30CDownloadt24timelyff30cUp + Down
Jio F50YDownloadt24timelyff50yUp + Down + Red Button
Jio F300BDownloadt24timelyff300b* & #

 

 

जियो फोन में ओमनी एसडी ऐप कैसे इंस्टॉल करें?

Jio Phone में ओमनी एचडी को इंस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने जिओ फोन को अनलॉक करें।
  • स्टेप 2: अब अपने जियो फोन मॉडल के अनुसार Omni SD सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें
  • स्टेप 3: डाउनलोड की गयी Omnisd फ़ाइल को अपने जियो फोन के SD Card में स्थानांतरित करें।
  • स्टेप 4: अब अपने फोन को स्विच ऑफ करने के बाद रिकवरी मोड में खोलें।
  • स्टेप 5: यहाँ अप्लाई अपडेट पर क्लिक करें और डाउनलोड की गयी Omni SD फाइल को सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 6: अब इंस्टाल पर क्लिक करें और डिवाइस को रीबूट करें।
  • स्टेप 7: हो गया, आपको अपने जियो फोन होम पेज पर ओमनी एसडी ऐप दिखाई देगा।

यदि इस तरीके से आपके मोबाइल में Omni SD Install नहीं होता, तो आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से इसे इंस्टॉल कर सकते है। इसका तरीका नीचे बताया गया है।


चेतावनी: इससे आपका Jio फ़ोन खराब भी हो सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल अपने जोखिम पर ही करें।

 

लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से JB Store फ्लैश करें?

Jio Phone में OmniSD App Install करने के लिए आपके पास एक पीसी, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। इसके बाद, कमांड प्रोम्प्ट या Miracle Box Software की मदद से आपको कस्टम रोम इंस्टॉल करने की तरह, OmniSD App को इंस्टॉल (फ्लैश) करना होगा।

  • 1. सबसे पहले अपने PC पर OmniSD App या JB Store की फ़्लैश फ़ाइल डाउनलोड करें जिसमें फ़ाइल, टूल और ड्राइवर शामिल हैं।
  • 2. इसमें से ड्राइवर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टॉल करें।
  • 3. अपने Computer पर Miracle Box Software को Open करें।
  • 4. अब जिओ फोन को स्विच ऑफ करके USB केबल की मदद से कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें और कुछ सेकेंड के लिए Boot Key दबाएं।
  • 5. यह Port Name में “Qualcomm HS-USB Diagnostics 9091” दिखाएगा, इसका मतलब है आपका फोन अब सॉफ्टवेयर से कनेक्टेड है।
  • 6. अब सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध ढेरों विकल्पों में से Qualcomm को चुने।
  • 7. डाउनलोड की गयी ओमनी एसडी/JB स्टोर की फ्लैश फाइल को सिलेक्ट करें।
  • 8. अंत में Start Button पर क्लिक करें, अब आपके फोन में फ्लैशिंग शुरू हो जाएगी।
  • 9. फ्लैशिंग सफल होने के बाद आपका फोन रीबूट होगा, जिसके बाद यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

 

ओमनी एसडी से जिओ फोन में ऐप्स कैसे इंस्टॉल करें?

ओमनी एसडी इंस्टॉल हो जाने के बाद आप जो भी ऐप्स अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते है, उसकी Zip फाइल को अपने फोन के SD Card/downloads या Internal/downloads फ़ोल्डर में कॉपी करना होगा। इसके बाद आप OmniSD App में जाकर ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। ऐसे ही आप Hotspot की Zip फाइल को इंस्टॉल करके अपने जिओ फोन में हॉटस्पॉट इत्यादि को एनेबल कर सकते हैं।


ध्यान दें:

  • Omni SD App को इंस्टॉल करने से आपके फोन की गारंटी खत्म हो सकती है।
  • फ्लैशिंग करने से पहले अपने जिओ फोन का बैकअप अवश्य लें, क्योंकि आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
  • Omni SD App को नियमित रूप से अपडेट करते रहें, ताकि आप इसमें नए और अधिक फीचर्स का आनंद ले सकें।

उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको Jio Phone में Omni SD App को डाउनलोड करने में सहायक होगा। अगर आपके पास इस विषय पर किसी अन्य संबंधित प्रश्न हैं, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *